भारत चीन की कहानी – कर्नल बी बी वत्स की जुबानी – 2

मैदान मेेंं जीतते रहे , लेकिन मेज पर हारते रहे उन्नीस सौ बासठ की लड़ाई में हार और चीनी धोखे के बाद भारतीय राजनेताओं की सोच में बदलाव आया। वो यह कि देश की सीमा को सुरक्षित रखने के लिए मजबूत और सुसज्जित सेना की जरूरत है। इसी बदली हुई सोच का नतीजा 1965 में देखने को मिला। पाकिस्तान ने भारत की कमजोरी को भांपकर हमला किया लेकिन उसे बुरी तरह मुंह की खाना पड़ी। लाल बहादुर शास्त्री के नेतृत्व…